किसान मजदुर संघ फॉउन्डेशन में आपका स्वागत है

किसान मजदुर संघ का मुख्य उद्देश्य है कि पुरे भारत का किसान: मजदुर उपेक्षीत है, उनका कोई देख भाल करने वाला नहीं हैं | १०%. किसान मजदुर गाँव में वास करते हैं, फाटे हाल की जिन्दगी जीवन बसर कर रहे है जबकी धरती को भगवान कहा गया है। किसान मजदुर एक दुसरे का पुरक है, एकही गाड़ी के दो पहिआ है।उसे राजनीतिज्ञों दोनों को अलग कर रखा हैं।

किसान मजदुर संघ का प्रस्ताव

  • मनरेगा को किसान से जोड़ा जाए।
  • किसान को किसान पेंशन योजना लागू किया जाए ।
  • किसान को अपने उपज का मूल्य स्वयं निर्धारण करने का अधिकार दिया जाए ।
  • मजदूरों का दैनिक मजदूरी 500 रुपये किया जाए एवं दुर्घटना बीमा 20 लाख किया जाए ।
  • किसान मजदुर के बच्चे एवं बचियाओ को निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था किया जाए ।
  • शिक्षित बेरोजगार युवक और युवतियों को 5000 रूपये महीना बेरोजगारी भता दिया जाए ।
  • वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत बुजुर्गों को दी जाने वाली 400 रुपये की राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये किया जाना चाहिए।
  • विकलांगता पेंशन योजना के तहत विकलांग को दी जाने वाली 400 रुपये की राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये किया जाना चाहिए।
  • विधवा पेंशन योजना के तहत विधवा महिलाओं को दी जाने वाली 400 रुपये की राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये किया जाना चाहिए।
  • ये सब प्रस्ताव को लेकर किसान मजदूर संघ किसान मजदूर के बिच जा रहा हैं ताकि हम किसान मजदूर के सारी समस्या का समाधान सरकार से करवा सके एवं किसान मजदूर को एक जुट कर सके ।
Know More

हमारी उपलब्धियां

img
M

लाभार्थियों

img
+

खुश दानदाताओं

img
+

स्वयंसेवी

img
K

गरीबों का दान किया

हमारे स्वयंसेवक

किसान मजदुर संघ फॉउन्डेशन एक गैर-सरकारी संगठन कोई भी स्वैच्छिक नागरिक समूह है जो स्थानीय, राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाता है।

रणजीत कुमार

राष्ट्रीय अध्यक्ष

जितेंद्र कुमार

संयोजक

विवेक कुमार

कोषाध्यक्ष

नीरज कुमार

सचिव

Testimonials

kisan majdor sangh ka rastriy adhyas ranjit sharma ne kalh gram sonvarsha me kisan majdor sangh ka baithak huaa jisme bhari snkhya me gramin kisan ne hissa liye or sabhi kisano ke samsya pr charcha kiya gya

vivek Kumar

सामान्य हित वाले लोगों द्वारा कार्य-उन्मुख और संचालित, विभिन्न प्रकार की सेवा और मानवीय कार्य करते हैं, नागरिकों की चिंताओं को सरकारों तक पहुंचाते हैं, नीतियों की वकालत और निगरानी करते हैं

कमलेश कुमार, पटना

सदस्य बनें

हमें कॉल करें या मेल करें या हमसे जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

सदस्य बनने के लिये यहां क्लिक करे।

Contact

Our Address

Flat No - 1M, 1st Floor, Rudra Ramesh Complex, RK Puram, Danapur, Patna-801503, Bihar (INDIA).